भारत में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन पर PM मोदी ने जताई खुशी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के पहले दिन ही रिकॉर्ड संख्या में वैक्सीनेशन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘देश में आज की रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या प्रसन्न करने वाली है. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ही हमारा सबसे मजबूत हथियार है. टीका लगाने वाले सभी लोगों के साथ ही अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई जिनके कठिन परिश्रम की वजह से अधिक-से-अधिक लोगों को वैक्सीन लगना सुनिश्चित हो सका. बहुत खूब भारत!’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के मुताबिक पहले दिन ही शाम 7 बजे तक करीब 80.96 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. मंत्रालय का कहना है कि पांच भाजपा शासित प्रदेश जैसे मध्यप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा वैक्सीन लगाने के मामले में सबसे आगे रहे. शाम 5 बजे तक मध्य प्रदेश में 13 लाख, कर्नाटक में 8.73 लाख और उत्तर प्रदेश में 5.84 लाख खुराकें दी गईं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम के दिशानिर्दशों में सुधार के बाद पहले ही दिन 47 लाख से ज्यादा लोगो ने टीका लगवाया. केंद्र सरकार की कोविड-19 की नई नीति आज से पूरे देश में प्रवाभी हो गई है. नई नीति के मुताबिक केंद्र सरकार अब वैक्सीन निर्माताओं से 75 फीसद वैक्सीन खुद खरीदेगी और उसे राज्यों को मुफ्त देगी, वहीं बचा हुआ 25 फीसद कोटा राज्यों को मिलेगा.इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन अप्रैल के शुरुआती दिनों में लगी थी, उस दौरान ये आंकड़ा 43 लाख तक पहुंच गया था, इसी तरह 14 जून को भी 38 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी. न्यूज 18 की खबर के हिसाब से सरकार नई वैक्सीन नीति की मदद से अगस्त से अपने लक्ष्य को 1 करोड़ तक लाने पर विचार कर रही है.

Related Articles

Back to top button