केजरीवाल को सीबीआई मामले में मिला विपक्ष का समर्थन

New Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में अनियमितता को लेकर सीबीआई के सामने पेश होने का समन दिए जाने के बाद उन्हें कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं का समर्थन मिला है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम केजरीवाल से बात की है. वहीं नीतीश कुमार ने केजरीवाल के काम की तारीफ की है और इसे जानबूझकर की गई कार्यवाही बाताया है.सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में समन के बाद उनसे बात की थी.

वहीं केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘यह सब तो आप जानते ही हैं कि क्या-क्या काम लोगों खिलाफ हो रहा है.’

सीएम नीतीश कुमार ने केजरीवाल के काम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कितनी प्रगति की है. उनकी कितनी इज्जत है. और बाकी क्या होता है, उस पर हम क्या बोलें. वो तो अपने समय पर जवाब दे ही देंगे.

उन्होंने कहा कि, ‘लेकिन बात यह है कि सब लोग एकजुट हो रहे हैं, होने की संभावना है. और एकजुट होकर बहुत अच्छे ढंग से काम होगा और यह देश के हित में है.’

News Source Link:

Related Articles

Back to top button