गाजा में इजरायल की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में हमास के 450 ठिकाने उड़ाए

Isariel-Hamas War:गाजा में इजरायल की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में हमास के 450 ठिकाने उड़ाए

Isariel-Hamas War:इजरायली सेना (Israeli Army) ने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में हमास (Hamas) के लगभग 450 टारगेट्स को निशाना बनाया है, जिसमें सुरंगें, आतंकवादी ठिकाने, मिलिट्री सेंटर, सैन्‍य चौकियां और टैंक रोधी मिसाइल प्रक्षेपण स्थल शामिल थे. सीएनएन ने बताया कि इजरायली सेना ने गाजा के अंदर एक हमास सैन्य परिसर पर कब्जा करने की भी घोषणा की है.

इजरायली सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले दिन, आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने सुरंगों, आतंकवादियों, सैन्य परिसरों, अवलोकन चौकियों, टैंक रोधी मिसाइल प्रक्षेपण चौकियों और अन्य सहित 450 से अधिक हमास टारगेट्स पर हमला किया. इधर, रातोंरात, इजरायली जमीनी सैनिकों ने गाजा पट्टी में एक हमास सैन्य परिसर पर नियंत्रण कर लिया है.

इजरायली सेना, हमास के बुनियादी ढांचे और नेतृत्व को निशाना बनाते हुए, हवाई और जमीनी दोनों जगह में ताबड़तोड़ हमले कर रही है. सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने पिछले हमास हमले के जवाब में ऑपरेशन तेज कर दिया है. दूसरी तरफ सीएनएन ने फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि इन हमलों ने आवासीय पड़ोस, अस्पतालों, शरणार्थी शिविरों और स्कूलों सहित नागरिक क्षेत्रों को प्रभावित किया है, जिसके परिणामस्वरूप 9,700 से अधिक लोगों की जान चली गई है.

Related Articles

Back to top button