ISIS के सरगना अबू इब्राहिम को अमेरिकी सेना ने किया ढेर, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

अमेरिकी सेना (US Army) ने ISIS के सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि आईएसआईएस के नेता को कल रात आतंकव विरोधी अभियान में मार गिराया गया है. इस अभियान के बाद अमेरिकी सैन्य बलों को भी युद्ध के मैदान से हटा दिया गया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”अमेरिकी सैन्य बलों को युद्ध के मैदान से हटा दिया गया है. आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी कल रात आतंकवाद विरोधी अभियान में ढेर कर दिया गया है.” उन्होंने गुरुवार को कहा, सीरिया में अमेरिकी सेना ने रेड की और ISIS के नेता को मार गिराया.उन्होंने एक बयान में कहा,  ” कल रात मेरे निर्देश पर, उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने अमेरिकी लोगों और हमारे सहयोगियों की रक्षा के लिए और दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया. सभी अमेरिकी ऑपरेशन से सुरक्षित लौट आए हैं. भगवान हमारे सैनिकों की रक्षा करे.”

पेंटागन ने भी की थी पुष्टी

इससे पहले, पेंटागन ने पुष्टि की थी कि अमेरिकी विशेष अभियान बलों ने बुधवार को उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक “सफल” आतंकवाद विरोधी मिशन को अंजाम दिया. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा, “अमेरिकी मध्य कमान के नियंत्रण में अमेरिकी विशेष अभियान बलों ने बुधवार शाम उत्तर पश्चिमी सीरिया में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया. मिशन सफल रहा. कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ.” एपी के मुताबिक इस अभियान में 13 लोगों की मौत हो गई है.

Related Articles

Back to top button