IPL 2023: आईपीएल पर भी कोरोना का साया, चपेट में आए कमेंटेटर आकाश चोपड़ा

New Delhi:आईपीएल इस सीजन अपने पुराने रंग में लौटा है.बीते तीन सीजन से कोविड के कारण इस लीग को कई पाबंदियों के साथ आयोजित किया गया था.लेकिन इस लीग पर एक बार फिर कोविड का साया पड़ गया है. कोविड ने किसी खिलाड़ी को नहीं जकड़ा है बल्कि कॉमेंट्री पैनल में शामिल भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को पकड़ा है. चोपड़ा दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मैच से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

चोपड़ा ने मंगलवार को पोस्ट करते हुए लिखा कि वह एक बार फिर कोविड की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने बताया कि हालांकि स्थिति सही है लेकिन वह कॉमेंट्री से दूर रहेंगे.

विश्व में जब कोविड ने अपने पैर पसारे थे तो इसका असर आईपीएल पर भी पड़ा था. साल 2020 में आईपीएल को पहले पोस्टपोन किया गया था और फिर सितंबर-अक्टूबर में यूएई में इस लीग का आयोजन किया था. इसके बाद 2021 में बीसीसीआई ने इस लीग को भारत में आयोजित कराने का सोचा था और इसकी शुरुआत भी हो गई थी लेकिन मई के पहले सप्ताह में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में से कोविड के केस आए थे तो लीग को रोक दिया गया था और फिर दोबारा इसे यूएई में ही आयोजित किया गया था.

पिछले साल आईपीएल भारत में ही हुआ था लेकिन इसके मैच मुंबई और पुणे में ही खेले गए थे. मुंबई के तीन मैदानों और पुणे ने इस लीग के मैचों की मेजबानी की थी. तीन सीजन बाद एक बार फिर लीग अपने पुराने रंग में लौटी है. ऐसे में फैंस दुआ करेंगे कि कोविड का साया खिलाड़ियों पर नहीं पड़े.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button