IPL-12 : आज क्वालीफायर-1 में भिड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के पहले क्वालीफायर में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आज मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी तो वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।

इस सीजन दोनों टीमों के बीच लीग दौर में हुए दो मैचों में दोनों में मुंबई ने बाजी मारी थी। मुंबई इस सीजन पहली टीम थी जिसने चेन्नई को उसके घर में हराया हो। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक इस सीजन की बेहतरीन सलामी जोडिय़ों में से एक साबित हुए हैं तो मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने टीम को कई मौकों पर संभाला है। आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।

गेंदबाजी में मुंबई के जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा की जोड़ी चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है इसमें शंका की गुंजाइश कम है। वहीं चेन्नई को अपने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी जिसने उसकी कई कमियां उजागर की हैं। बल्लेबाजी में उसे केदार जाधव के चोटिल होने जाने से झटका लगा है। जाधव को पंजाब के खिलाफ कंधे में चोट लग गई थी। चेन्नई के पास हालांकि बल्लेबाजी में अच्छे और बड़े नाम हैं।

शेन वाटसन, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, अंबाति रायुडू और खुद कप्तान धोनी का जलवा पूरी दुनिया ने देख रखा है। गेंदबाजी धोनी के लिए चिंता का सबब हो सकती है। ऐसे में अच्छा-खासा दारोमदार अनुभवी हरभजन सिंह और वाटसन के जिम्मे होगा। ब्रावो टीम के लिए कई मौकों पर तुरूप का इक्का साबित हुए हैं। उनसे भी धोनी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Related Articles

Back to top button