नागपुर टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, सीरीज में 1-0 से ली बढ़त

Nagpur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट झटके है। दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में दो-दो विकेट झटके है। गेंदबाजों की बदौलत भारत ने नागपुर टेस्ट को एक पारी ओर 132 रनों से जीता है।

बता दें कि तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारत के पास 144 रनों की लीड थी। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने पारी को संभालते हुए खेलना शुरू किया। भारत का आठवां विकेट 328 के स्कोर पर गिरा। टॉड मर्फी ने रवींद्र जडेजा की दमदार पारी को 70 रन पर रोकर उन्हें पवेलियन पहुंचाया। आठवें विकेट के लिए अक्षर और जडेजा में 88 रनों की पार्टनरशिप बनी।

इसके बाद भारत की पारी को अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ने संभाला। दोनों ने नौवें विकेट के लिए दमदार पार्टनरशिप की। मोहम्मद शमी 37 रनों की शानदार पारी खेलकर टॉड मर्फी का सातवां शिकार बने। इसके बाद भारत की पारी को अक्षर पटेल लंबे समय तक नहीं खिंच सके। हालांकि वो भी अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 84 के स्कोर पर आउट हो गए जिससे भारत को कुल 223 रनों की लीड मिली।

ऐसी रही थी भारत की पहली पारी
अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढत ले ली। अक्षर और शमी ने नौवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की। भारत ने कल के स्कोर सात विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविंद्र जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे।

पिच में तीसरे दिन भी बहुत बदलाव नहीं देखा गया और धीमी पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। भारतीय पारी का अंत होते ही लंच ब्रेक ले लिया गया। शमी को नाथन लियोन की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने छह के स्कोर पर जीवनदान दिया। इसके बाद शमी ने आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मरफी को तीन छक्के लगाये। उन्होंने पहले मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप खेला, इसके बाद लांग आफ में स्ट्रेट ड्राइव लगाया और फिर लॉन्ग आन पर छक्का जड़ा।

उनकी आक्रामक पारी के दम पर 50 रन की साझेदारी महज 65 मिनट में बन गई। पटेल ने शमी को ही ज्यादा स्ट्राइक लेने दी। शमी चौथा छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद पटेल ने मरफी को अपनी पारी का पहला छक्का लगाया। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पटेल को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया।

News Source Link:https://www.prabhasakshi.com/cricket/india-win-by-an-innings-and-132-in-nagpur-test-takes-lead-in-series

Related Articles

Back to top button