अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा कर भारत ने जीता मैच

Sports news: अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा कर भारत ने जीता मैच

New Delhi: वर्ल्ड कप-2023 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में रोहित ब्रिगेड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. टीम इंडिया ने 273 रनों के लक्ष्य को 35 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 84 गेंदों का सामना किया. रोहित ने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के जड़े. विराट कोहली 55 और श्रेयस अय्यर 25 रन पर नाबाद रहे.

273 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों ने 18.4 ओवर में 156 रन जोड़े. इशान ने 47 गेंदों में 47 रन बनाए. वह राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. रोहित शर्मा ने रन बटोरने का सिलसिला जारी रखा. वह अफगान गेंदबाजों की पिटाई करते रहे. उन्होंने 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. रोहित 84 गेंदों में 131 रन बनाकर पवेलियन लौटे. राशिद खान ने उन्हें बोल्ड किया.

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. इस वर्ल्ड कप में ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 85 रनों की पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में लौटते दिखे. वह 23 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए. कोहली और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की.

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button