IPL: आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली के हाथ
New Delhi: 2021 सीजन के बाद टीम की कमान छोड़ने वाले विराट कोहली को पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम की कप्तानी सौंपी गई. दरअसल विराट कोहली इसलिए कप्तानी कर रहे हैं क्योंकि फाफ डुप्लेसी को चोट लगी है और वो फील्डिंग नहीं कर पाएंगे.फाफ डुप्लेसी को पिछले मैच में पसलियों में चोट लग गई थी. इसलिए उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है. बता दें विराट कोहली 11 अक्टूबर, 2021 को आखिरी बार कप्तानी करते नजर आए थे. नो मैच केकेआर के खिलाफ था और आरीसबी को हार मिली थी.
विराट कोहली को फैंस 15 महीने बाद कप्तानी करते देखेंगे. आखिरी बार विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 जनवरी, 2022 को टेस्ट में कप्तानी करते नजर आए थे. उसके बाद वो हर तरह के क्रिकेट मैच से कप्तानी छोड़ चुके थे. लेकिन अब टीम की खातिर वो फिर कमान संभाल रहे हैं.
आरसीबी 5 में से 3 मैच हार चुकी है. अंक तालिका में वो 8वें स्थान पर है. अगर टीम पंजाब को हराती है तो इससे आरसीबी को फायदा होगा, उसकी अंक तालिका में स्थिति मजबूत होगी.