INDW vs BANW: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में 8 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

महिला क्रिकेट में भारत ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 8 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से की अजेय बढ़त हासिल कर ली. भारत की गेंदबाजों ने लो स्कोरिंग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी. टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट और मिन्नू मणी ने 2 विकेट झटके. शेफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए. टीम इंडिया ने 96 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्ताना और रानी ओपनिंग करने आईं. इस दौरान सुल्ताना 5 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. रानी ने 6 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए. उन्होंने भी एक चौका जड़ा. मुर्शिदा खातून ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बाए. रितु मोनी ने 6 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए. शोरना अख्तर ने 17 गेंदों में 7 रन बनाए.  कप्तान निगर सुल्ताना ने 38 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फहिमा खातून और मारूफा अख्तर बिना खाता खोले आउट हुईं

भारत के लिए दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. दीप्ति ने 4 ओवरों में महज 12 रन देकर 3 विकेट झटके. शेफाली ने 3 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. मिन्नू मणी ने 4 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. अनुषा ने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया. पूजा वस्त्राकर ने एक ओवर में 10 रन दिए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 19 रन ओपनर शेफाली वर्मा ने बनाए. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. यास्टिका भाटिया ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 13 रनों का योगदान दिया. मंधाना ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. अमनजोत कौर ने 14 रनों का योगदान दिया. मिन्नू मणी ने नाबाद 5 रन और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 7 रन बनाए.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button