भारत को उपकप्तान की जरूरत नहीं-शास्त्री

New Delhi:भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों के बीच 1 मार्च से इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत की कोशिश तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने पर है. बीते दिनों ही बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था.

बोर्ड ने विनिंग टीम को ही बरकरार रखा है, मगर बोर्ड ने उपकप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपकप्तान कौन होगा, इसका फैसला कप्तान रोहित शर्मा ही करेंगे. एक तरह से केएल राहुल से उपकप्तानी छीन ली गई है. अब उपकप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.

तीसरे टेस्ट से पहले उनके निशाने पर केएल राहुल आ गए हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने कहा कि भारत को उपकप्तान की जरूरत ही नहीं है. उनका कहना है कि घरेलू सीरीज के लिए भारत का कोई उपकप्तान होना ही नहीं चाहिए. आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में शास्त्री ने कहा कि उपकप्तानी को लेकर लेकर मैनेजमेंट करेगा. उन्होंने कहा कि मैनेंजमेट राहुल की फॉर्म जानते हैं. उनकी मानसिक स्थिति को भी जानते हैं.

मुश्किल स्थिति न बनाएं

शास्त्री ने कहा कि मैनेजमेंट जानता है कि शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज को कैसे देखना है. वैसे भारत को घरेलू सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त नहीं करना चाहिए. कप्तान को मैदान पर सभी प्लेयर्स को एक तरह से देखना होगा. ऐसे में किसी को उपकप्तान बनाकर उसके लिए चीजें मुश्किल ना बनाए. अगर उपकप्तान प्रदर्शन नहीं करता है तो कोई भी उसकी जगह ले सकता है. अब कम से कम टैग तो नहीं है. उन्होंने कहा कि विदेशी दौरे की बात अलग है.

शास्त्री ने कहा कि राहुल टैलेंटेड खिलाड़ी है. उन्हें अपनी छोटी पारियों को बड़े स्कोर में बदलना चाहिए. प्रतिभा ही सब कुछ नहीं होती. कंसिस्टेंट होना होगा. शास्त्री ने कहा कि काफी टैलेंटेड खिलाड़ी टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. यहां राहुल की ही बात नहीं है. मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी में भी टैलेंट आ रहा है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button