IND vs BAN 2nd Test Day 3rd:दूसरे टेस्ट में जीत से महज 100 रन पीछे टीम इंडिया

नई दिल्ली. बांग्लादेश ने टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम को 314 रन पर रोक दिया था. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच शतकीय पार्टनरशिप देखने को मिली. ऋषभ पंत ने 105 गेंद में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 93 रनों की पारी खेली. वहीं, श्रेयस भी अपने शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत ने मेजबान टीम को 87 रन से पीछे छोड़ दिया था. दूसरे दिन की बल्लेबाजी में बांग्लादेश ने 7 रन बना लिए थे.

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. विपक्षी टीम द्वारा दूसरी पारी में दिए गए 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति पर चार विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं. दूसरे टेस्ट में अभी दो दिन शेष है. भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने से 100 रन दूर है. वहीं मेजबान टीम के पास भी जीतने का पूरा मौका है. अगर विपक्षी टीम चौथे दिन 100 रन के अंदर छह विकेट चटकाने में कामयाब होती है तो दूसरा टेस्ट मुकाबला उनके नाम हो जाएगा.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button