राजस्थान में बीजेपी ने चुनाव के लिए बनी कमेटियों में वसुंधरा राजे को नहीं दी जगह

Rajasthan: राजस्थान में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और भारतीय जनता पार्टी की कोशिश 5 साल बाद फिर से सत्ता में लौटने की है. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अब कमर कस ली है. बीजेपी की ओर से आज गुरुवार को राजस्थान में चुनाव से जुड़ी 2 अहम समितियों का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि हैरानी की बात ये है कि इन दोनों ही समितियों में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया को जगह नहीं दी गई है.

बीजेपी ने राज्य में चुनाव प्रबंधन समिति और संकल्प पत्र समिति में रखे गए लोगों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीते दिनों नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बीजेपी राजस्थान ईकाई की ओर से यह लिस्ट जारी हुई है.पार्टी की प्रदेश संकल्प पत्र समिति में एक केंद्रीय मंत्री को रखा गया है, जबकि 2 सांसदों को भी शामिल किया गया है. लेकिन 25 सदस्यीय संकल्प पत्र समिति में वसुंधरा का नाम नहीं है.

प्रदेश संकल्प पत्र समिति में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल संयोजक की भूमिका में होंगे. जबकि 7 लोगों को सह-संयोजक बनाया गया है. सह संयोजक बनने वालों में दो राज्यसभा सांसदों (घनश्याम तिवारी और किरोड़ी लाल मीणा) के अलावा अल्का सिंह गुर्जर, राजेंद्र सिंह, सुभाष महेरिया, प्रभुलाल सैना और राखी राठौड़ को रखा गया है.

बीजेपी की राजस्थान इकाई ने संकल्प पत्र समिति के अलावा ‘प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति’ का भी ऐलान कर दिया है, खास बात यह है कि इस समिति में भी वसुंधरा राजे का नाम नदारद है. 21 सदस्यीय इस चुनाव प्रबंधन समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को संयोजक बनाया गया है. 6 लोगों को सह-संयोजक बनाया गया है. इसमें ओंकार सिंह लखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौर, भजनलाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल, सीएम मीणा और कन्हैयालाल बैरवाल को संह संयोजक बनाया गया है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button