PM मोदी की अध्‍यक्षता में बुलाई हाई लेवल मीटिंग खत्म, टेस्टिंग बढ़ाने और कड़ी निगरानी की सलाह

Image Source: Google

New Delhi: चीन और दुन‍िया के कई देशों में कहर बरपा रहे कोरोना (Coronavirus) को लेकर भारत पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में व‍ीड‍ियो कॉन्‍फ्रेंस‍िंग के जर‍िए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के साथ हाई लेवल मीट‍िंग की गई. देश और दुन‍िया में कोव‍िड को लेकर मौजूदा हालातों से केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से पीएम मोदी को अवगत कराया गया है. मीट‍िंग में केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडव‍िया समेत अन्‍य वर‍िष्‍ठ अध‍िकारी शामि‍ल थे.

पीएम मोदी कोव‍िड की स्‍थ‍ित‍ि को लेकर द‍िल्‍ली, महाराष्‍ट्र और कई राज्‍यों के साथ इस पर खास चर्चा भी की. इस मीट‍िंग के दौरान कोरोना की रोकथाम को लेकर कई अहम न‍िर्णय भी ल‍िए जा सकते हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय भी वैश्‍व‍िक कोव‍िड मामलों पर गहन नजर बनाए हुए है. माना जा रहा है क‍ि मीट‍िंग के बाद कई बड़े और खास कदम उठाए जा सकते हैं. इनमें रेंडम चेक‍िंग से लेकर मास्‍क की अन‍िवार्यता आद‍ि प्रमुख हो सकती है. राज्‍यों को खास एडवाइजरी जारी करने के फैसले भी ल‍िए जा सकते हैं.

मीटिंग में गृह मंत्रालय के भी अध‍िकार‍ियों के होने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है क‍ि सरकार अगर कोई प्रत‍िबंध या फैसले लेती है तो उसमें सीधा उसका हस्‍तक्षेप होता है. इसल‍िए मीट‍िंग में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के साथ-साथ गृह मंत्री अम‍ित शाह के अलावा मंत्रालय के आला अफसर भी मौजूद हैं.

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button