वह देश में आया राम गया राम नेताओं की तरह,नीतीश कुमार पर बरसे खरगे

Bihar News:वह देश में आया राम गया राम नेताओं की तरह,नीतीश कुमार पर बरसे खरगे

Patna: नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि उन्हें पता था कि ऐसा होगा. कर्नाटक के कलबुर्गी में  उन्होंने बताया, “देश में ऐसे कई लोग हैं. ‘आया राम-गया राम’…पहले वह और हम मिलकर लड़ रहे थे. जब मैंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं.  इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी पर इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए अगर हम कुछ गलत कहते तो गलत संदेश जाता. इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने पहले ही दे दी थी. आज वह सच हो गया.

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति मिल गई. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव लगातार नीतीश कुमार पर इस्तीफा देकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे. हमें डर था कि यदि तेजस्वी मुख्यमंत्री बने तो बिहार में दोबारा जंगलराज लौट आएगा. अब नीतीश के इस्तीफे से एक बात तो स्पष्ट है कि नई सरकार बिहार में जंगलराज नहीं आने देगी.

Related Articles

Back to top button