गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर, UP STF ने मेरठ में मार गिराया

New Delhi: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टरअनिल दुजाना एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हो गया है. अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मेरठ जिले में मार गिराया है. ये जानकारी यूपी एसटीएफ प्रमुख आईपीएस अमिताभ यश की तरफ से सामने आई है. अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव का रहने वाला था. बता दें कि, दुजाना पर 62 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जबकि, दुजाना की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 75 हजार रुपए का इनाम रखा था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल, आज ही यूपी एसटीएफ को लांच हुए भी 25 साल हुए हैं. वहीं, गैंगस्टर अनिल दुजाना पर 18 मर्डर समेत रंगदारी, लूटपाट, जमीनों पर कब्जा, और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में 62 मुकदमें दर्ज हैं. उस पर यूपी पुलिस ने रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था. हाल ही में पुलिस की ओर से गौतमबुद्ध नगर में जो गैंगस्टर्स की लिस्ट सामने आई थी. उसमें इसका नाम भी शामिल था. बताया जा रहा है कि योगी सरकार के समय में इसको मिलाकर 186 एनकाउंटर हो चुके हैं. ये लिस्ट 183 तक है, उसके बाद असद, गुलाम और अब अनिल दुजाना शिकार हुए.

गैंगस्टर सुंदर भाटी पर AK-47 से हमले का था आरोपी

जानकारी के अनुसार, सुंदर भाटी पर एके 47 से अनिल दुजाना ने ही फायरिंग करवाई थी. अनिल दुजाना ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद के भोपुरा इलाके में एक फार्महाउस में सुंदर भाटी पर उसके साले की शादी में हमला किया था, जिसमें उसका साथ गैंगस्टर रणदीप ने भी दिया था.हालांकि, उस हमले में सुंदर भाटी बच निकल गया था. उस हमले में तीन लोग मारे गए थे. उसके बाद साल 2014 में सुंदर भाटी गैंग ने बदला लेने के लिए अनिल दुजाना के घर पर हमला किया था, जिसमें अनिल दुजाना का भाई जय भगवान की मौत हो गई थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button