G20 Summit : भारत मंडपम में तीसरे सेशन ‘वन फ्यूचर’ की शुरुआत, बाइडेन वियतनाम वापस लौटे
New Delhi: आज G20 समिट का दूसरा दिन है. भारत आज ब्राजील को 2024 में जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपेगा.जी-20 समिट के दूसरे और आखिरी दिन भारत मंडपम में वन फ्यूचर सेशन शुरू हो गया है. ये तीसरा सेशन है. इससे पहले वन अर्थ, वन फैमिली सेशन में जी-20 देश के नेताओं ने भाषण दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत दौरे के बाद लौट गए हैं. वे यहां जी-20 समिट में शामिल हुए. उसके बाद नई दिल्ली से वियतनाम के दौरे के लिए उनके विमान ने उड़ान भरी. इससे पहले सुबह बाइडेन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.