75वें गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत पहुंचे, आमेर के किले में हुआ जोरदार स्वागत

Jaipur News:75वें गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत पहुंचे, आमेर के किले में हुआ जोरदार स्वागत

Jaipur:फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं. वह गुरुवार (25 जनवरी) को जयपुर पहुंचे, जहां  विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर में उनका स्वागत किया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आमेर किले का दौरा किया, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं. इसके बाद इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब फ्रांस की सरकार और भारत फ्रांस के लड़ाकू विमान और पनडुब्बियों के लिए बातचीत कर रही है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी उनके जंतर-मंतर के दौरे में शामिल होंगे. इसके बाद दोनों नेता जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक एक साथ रोड कर हवा महल जाएंगे. शाम को दोनों नेता होटल रामबाग पैलेस में मीटिंग करेंगे.

Related Articles

Back to top button