रूस में वायुसैनिक अड्डों पर धमाका,यूक्रेन में एक के बाद एक कई मिसाइल हमले

रूस के दो वायुसैनिक अड्डों पर बड़े विस्फोटों की खबरें सामने आ रही है. उनमें एक विस्फोट उस अड्डे पर हुआ जहां परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बमवर्षक विमानों का बेस है जिनसे यूक्रेन के विरूद्ध हमलों को अंजाम दिया गया. इन विस्फोटों के संभावित कारण पर यूक्रेनी अधिकारियों या रूस की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. दूसरी तरफ रूस ने भी एक बार फिर यूक्रेन के कई हिस्सों को निशाने पर लिया और एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी.

रूसी सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक पश्चिम रूस के रयाजान में एक वायुसैनिक अड्डे पर सोमवार तड़के ईंधन वाले एक ट्रक में विस्फोट हुआ जिससे तीन जवानों की मौत हो गई. जबकि छह अन्य घायल हो गए और इस विस्फोट में एक विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस अड्डे पर हवा में बमवर्षक विमानों में ईंधन भरने के काम आने वाले लंबी दूरी के उड़ान टैंकर खड़े थे.

इनके अलावा, वोल्गा नदी से सटे सरातोव क्षेत्र के अधिकारियों ने कहा कि वे एंगेल्स वायुसेना अड्डे के क्षेत्र में विस्फोट की खबरों की जांच कर रहे हैं. इस हवाई अड्डे पर टीयू -95 और टीयू 160 सामरिक बमवर्षक तैनात हैं जो यूक्रेन पर हमले में शामिल थे. ये बमवर्षक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. सरातोव के क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बुसारगिन ने कहा कि असैन्य ढांचों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या सैन्य परिसर में कोई घटना तो नहीं हुई है.

क्षेत्रीय मीडिया ने एंगेल्स अड्डे के नजदीक जबर्दस्त धमाका होने की खबर दी. उसने कुछ स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि उन्होंने क्षेत्र से तेज रोशनी देखी. जब क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेसकोव से पूछा गया कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एंगेल्स अड्डे पर विस्फोट के बारे में बताया गया है तो उन्होंने कहा कि आमतौर पर राष्ट्रपति को घटनाओं के बारे में बताया जाता है. दूसरी तरफ रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को कई मिसाइल हमलों की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि ओडेशा, चेरकासी और क्रीवी रिह शहरों समेत देश के अनेक हिस्सों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई है. ओडेसा में एक स्थानीय जल आपूर्ति कंपनी ने कहा कि एक मिसाइल हमले में पंपिंग स्टेशनों की बिजली कट गई जिससे पूरे शहर में पानी की कमी हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेन्को ने बताया, दुश्मन यूक्रेन की सरजमीं पर एक बार फिर मिसाइलों से हमले कर रहा है. देशभर में हवाई हमलों की चेतावनी जारी की गई है और अधिकारियों ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने को कहा गया है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427