इमरजेंसी के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया-कंगना रनौत

कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री की धाकड़ एक्ट्रेस हैं और वे अपने हर किरदार को चुनौती की तरह लेती हैं. एक्ट्रेस अब साल 1975 से 1977 तक रही एमरजेंसी पर बेस्ड है. इसका टाइटल भी इमरजेंसी रखा गया है. हाल ही में कंगना ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है और इस बात की जानकारी फैंस संग साझा की. इसी के साथ उन्होंने शूटिंग्स के दौरान की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.

कंगना द्वारा शेयर की गई फोटोज में वे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में एक लॉन्ग नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में अपने अनुभव शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा- ”एक एक्टर के तौर पर मैंने आज इमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली. ऐसा लगता जरूर है कि ये सबकुछ इतनी आसानी से हो गया लेकिन ये इतना भी आसान नहीं था.”

मैंने इस फिल्म की शूटिंग के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया. एक-एक चीज जिसपर मेरा मालिकाना हक था सब कुछ दांव पर लगा दिया. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग के वक्त मैं डेंगू का शिकार हो गई थी. इतने लो ब्लड सेल काउंट्स के बाद भी एक व्यक्ति के तौर पर मेरे कैरेक्टर को हर समय परखा गया.

”मैं हमेशा अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत मुखर रहती हूं लेकिन मुझे उन लोगों से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है जो मुझे गिरा हुआ देखना चाहते हैं. जो मेरे जीवन में मुश्किलों को बढ़ावा देने के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार हैं. मैं उनसे अपने दुख साझा नहीं करती और उन्हें कष्ट में नहीं डालती. अगर आपको लगता है कि सिर्फ कड़ी मेहनत से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं तो या जो आप चाहते हैं वो आपको मिल जाएगा तो मेरा यकीन मानिए आपको अपने इस खयालात पर फिर से सोचने की जरूरत है.”

”अगर आप खूब मेहनत भी करते हैं तो भी आपकी क्षमताओं का बार-बार आकलन किया जाएगा. जब तक भी आप खुद को संभाल सकते हैं संभालिए. अगर जीवन आपको संघर्षों से भरा मालूम होता है तो आप भाग्यशाली हैं लेकिन अगर आपके जीवन में परेशानियां नहीं हैं तो आप ब्लेस्ड हैं. आपको टूट कर बिखरना नहीं है, सेलिब्रेट करना है.”

टीम को कहा ढेर सारा शुक्रिया

”आपके लिए ये फिर से जन्म लेने का वक्त है. मेरे लिए ये एक पुनर्जन्म है. मैं इस तरह जीवंत महसूस कर रही हूं जैसा पहले कभी नहीं किया. मेरी टीम को भी ढेर सारा शुक्रिया जिसकी वजह से ये सब मुमकिन हो पाया. जो लोग भी मेरी परवाह करते हैं उनसे मैं ये कहना चाहूंगी कि अब मैं सुरक्षित जगह पर हूं. आप लोग परेशान ना हों. हमें बस आपका प्यार और दुआएं चाहिए.”

2023 में रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि कंगना रनौत की पुरानी कुछ फिल्मों ने ज्यादा कमाई नहीं की और दर्शकों का उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला. इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा. अब उनकी ये बड़ी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. पॉलिटिकल हिस्ट्री पर बनी इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसी उम्मीदें हैं कि फिल्म साल 2023 में ही रिलीज की जाएगी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button