एरिक गार्सेटी बने भारत में अमेरिका के राजदूत

Washington: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राजधानी वाशिंगटन में एक समारोह के दौरान शुक्रवार को लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में आधिकारिक तौर पर शपथ दिलाई.इस महीने की शुरुआत में, अमेरिकी सीनेट ने गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि की थी. इस प्रमुख राजनयिक पद को भरने का दो साल से भी अधिक समय से इंतजार किया जा रहा था.

राजनयिक कार्य के बारे में पूछे जाने पर गार्सेटी ने कहा, “मैं देश के लिए सेवा करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”

इस समारोह में एरिक गार्सेटी के परिवार के सदस्य और करीबियों ने भाग लिया. इसमें पत्नी एमी वेकलैंड, पिता गिल गार्सेटी, मां सुके गार्सेटी और सास डी वेकलैंड शामिल थीं.

Related Articles

Back to top button