महाराजा चार्ल्स की हुई ताजपोशी,कैमिला ने भी पहना ताज,न्याय और दया के साथ शासन करने का लिया वचन

London: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने शनिवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में शाही ताज पहना. किंग चार्ल्स के साथ-साथ क्वीन कंसोर्ट कैमिला को भी ताज पहनाया गया. शाही ताज पहनने से पहले उन्होंने एक शपथ ली. इस शपथ में उन्होंने कहा कि वह ब्रिटेन के सभी लोगों पर न्याय और दया के साथ शासन करेंगे. King Charles ने ये भी कहा कि वह ऐसे वातावरण को बढ़ावा देंगे, जहां सभी धर्मों और विश्वासों को मानने वाले लोग आजाद होकर रह सकेंगे. क्वीन कैमिला ने कोहिनूर वाला ताज पहनने से इनकार किया था औऱ उनकी ताजपोशी भी ऐसे ही ताज से हुई.

सात दशक में ये पहला मौका है, जब ब्रिटेन में राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 1000 साल पुरानी ताजपोशी की परंपरा का पालन किया गया. हालांकि, राज्याभिषेक कार्यक्रम के दौरान 21वीं सदी के ब्रिटेन की झलकियां भी देखने को मिलीं. किंग चार्ल्स की ताजपोशी ब्रिटेन की राजगद्दी पर काबिज होने की उनकी धार्मिक पुष्टि है. पिछले साल सितंबर में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया था, जिसके बाद किंग चार्ल्स ने सत्ता संभाली.

अब क्वीन कैमिला के तौर पर जानी जाएंगी कैमिला

ताजपोशी के कार्यक्रम में क्वीन कैमिला की भी ताजपोशी की गई. मगर उन्हें शपथ लेने को नहीं कहा गया. क्वीन कैमिला की ताजपोशी के लिए क्वीन मैरी का क्राउन यूज किया गया. इस तरह अब कैमिला को क्वीन कंसोर्ट के बजाय क्वीन कैमिला के तौर पर जाना जाएगा. इस तरह ब्रिटेन में अब एक नये युग की शुरुआत हो गई है, जहां किंग के तौर पर चार्ल्स होंगे, तो क्वीन के तौर पर कैमिला होंगी.

Related Articles

Back to top button