भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की मध्य प्रदेश में इमरजेंसी लैंडिंग

भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर ने सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एहतियातन इमरजेंसी लैंडिंग की।वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने एहतियात के तौर पर एक खेत में यह लैंडिंग की। घटना से जुड़ी अन्य जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं।गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में भी वायुसेना का मिग-21 विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ में क्रैश हो गया था, जिसमें 3 ग्रामीणों की मौत हो गई थी।

वायुसेना ने घटना पर बयान किया जारी

भारतीय वायुसेना ने घटना पर एक बयान जारी करते हुए ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना के एक अपाचे एएच-64 हेलीकॉप्टर ने नियमित परिचालन प्रशिक्षण के दौरान भिंड के पास एहतियाती लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर का चालक दल सुरक्षित है। बचाव पार्टी घटनास्थल पर पहुंच गई है।’अधिकारियों ने बताया, “पायलटों ने हेलीकॉप्टर में एक तकनीकी खराबी देखी थी, जिसके बाद एहतियातन लैंडिंग करने का फैसला किया। उनकी सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।”

क्या है अपाचे हेलीकॉप्टर की खासियत?

एएच-64 अपाचे दुनिया का सबसे उन्नत मल्टी-रोल लड़ाकू हेलीकॉप्टर है। भारतीय वायुसेना के पास फिलहाल 22 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का बेड़ा है।इस हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया गया है और इसमें जमीन से खतरों के निपटने के साथ-साथ शत्रुतापूर्ण हवाई क्षेत्र में काम करने की भी क्षमता है।बता दें कि वायुसेना ने अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए सितंबर, 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button