शराब घोटाले में 10 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने AAP सांसद संजय सिंह को किया गिरफ्तार

Delhi news:शराब घोटाले में 10 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने AAP सांसद संजय सिंह को किया गिरफ्तार

New Delhi:आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का ईडी की चार्जशीट में पहले से ही नाम दर्ज था. ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के खिलाफ कई आरोप लगाये गये थे. इस मामले में मनीष सिसोदिया फिलहाल जेल में हैं और अब संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हो गई है.

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद AAP का प्रदर्शन

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. आप का आरोप है कि ईडी का मोदी सरकार गलत इस्तेमाल कर रही है और ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक रूप से प्रेरित होकर किया जा रहा है.

आप नेताओं का आरोप है कि केजरीवाल की लोकप्रियता से बीजेपी के नेता डर गये हैं और डर की बौखलाहट में इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं और गलत आरोप लगाकर गिरफ्तार किया जा रहा है. यह गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत और अनैतिक है।

एक आरोपी के सरकारी गवाह बनने से बिगड़ा ‘खेल’

ईडी ने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को जुलाई 2023 में अरेस्ट किया था. उसके बाद दिनेश अरोड़ा इस मामले में सरकारी गवाह बन गया और फिलहाल वह जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर है.ईडी को दिए अपने बयान में दिनेश अरोड़ा ने कहा था कि साल 2020 में संजय सिंह का उसके पास फोन आया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उसकी पार्टी को पैसे की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि इस मामले में रेस्तरां मालिकों से पैसा मांगना चाहिए. उसके बाद एक रेस्तरां Unplugged Courtyard में पार्टी के दौरान ही दिनेश अरोड़ा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ संपर्क में आया था.

ईडी द्वारा दायर चार्जशीट के मुताबिक, दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह के अनुरोध पर इस मामले में कई रेस्तरां-बार मालिकों से बात की थी. दिनेश अरोड़ा ने 82 लाख रुपए पार्टी फंड के तौर पर एकत्रित कर मनीष सिसोदिया को दिया था.

ईडी की चार्जशीट के अनुसार इस पार्टी में मनीष सिसौदिया के साथ-साथ संजय सिंह और पार्टी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता उपस्थित थे. दिनेश अरोड़ा ने ईडी की पूछताछ में बताया था कि इस घटना के बाद मनीष सिसोदिया के साथ उसका काफी अच्छा संबंध बन गया था. और वह अक्सर उसके रेस्टोरेंट में आते थे. उसने ईडी की पूछताछ में कहा था कि मनीष सिसोदिया से कभी भी उसने कोई भी पैसा नहीं लिया था.

केजरीवाल से भी अरोड़ा ने की थी मुलाकात

सार्थक फ्लेक्स नाम की रिटेल कंपनी के मालिक अमित अरोड़ा की दिनेश अरोड़ा से मुलाकात हुई थी. उसने अपनी दुकान पीतमपुरा से ओखला शिफ्ट करने में उसकी सहायता मांगा थी. उसके बाद दिनेश अरोड़ा की मनीष सिसोदिया से बात की थी और संजय सिंह की मध्यस्थता के बाद आबकारी में पेंडिंग इस फाइल को पास करवाकर मामले को सुलझाया गया था.

दिनेश अरोड़ा ने ईडी को दिये बयान में बताय था कि उन्होंने इस मुद्दे पर उसकी मनीष सिसोदिया से 5 से 6 बार बात हुई थी और बाद में संजय सिंह के साथ सीएम केजरीवाल के आवास पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी एक बार मुलाकात हुई थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427