अतीक अहमद और उसके करीबियों के खिलाफ ED की कार्रवाई

एक तरफ अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए यूपी पुलिस प्रयागराज ला रही है, वहीं दूसरी तरफ बाहुबली माफिया के खिलाफ ED ने भी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश में उसके कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। करीब 13 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अतीक के एकाउंटेंट सीताराम शुक्ला, सजायाफ्ता वकील खान शौलत हनीफ और फाइनेंसर के घर ED छापा मारा है। पूछताछ जारी है। अतीक अहमद के अकाउंटेंट और वकील समेत कई करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। लूकरगंज, करेली, कालिंदीपुरम कॉलोनी में ईडी जांच-पड़ताल कर रही है। बजहा में गुलफुल प्रधान के घर भी छापा मारा है।

दरअसल, यूपी का माफिया और प्रयागराज के धूमनगंज में शूटआउट का मास्टरमाइंड अतीक अहमद आज एक बार फिर प्रयागराज लाया जा रहा है। यहां उमेश पाल मर्डर केस में उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेने की तैयारी है। 1300 किलोमीटर के सफर में पुलिस काफिले की गाड़ी का खास ध्यान रख रही है और पूरी सुरक्षा के बीच माफिया को प्रयागराज लाया जा रहा है।

इससे पहले अतीक को 26 मार्च को प्रयागराज लाई थी पुलिस

बता दें कि प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया अतीक एक बार फिर यूपी पुलिस के शिकंजे में है। उसे साबरमती जेल से सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जा रहा है। महज 16 दिन के अंदर अतीक को दूसरी बार प्रयागराज लाया जा रहा है, जहां उसके गुनाहों का हिसाब होना है। इससे पहले, 26 मार्च को यूपी पुलिस अतीक को प्रयागराज लाई थी, तब उमेश पाल अपहरण केस में कोर्ट में उसकी पेशी हुई थी।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button