CWG 2022: अंशु मलिक और दीपक पुनिया ने फाइनल में बनाई जगह, पदक किए पक्के

भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक ने 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली है और इसी के साथ उन्होंने पदक पक्का कर लिया है. अंशु के सामने थीं श्रीलंका की नेथमी अहिंसा फर्नांडो. श्रीलंकाई खिलाड़ी उनके सामने जरा भी नहीं टिक सकीं औरअंशु को तकनीकी दक्षता के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया.वहीं पुरुष वर्ग में दीपक पुनिया ने भी फाइनल में जगह बना ली है. दीपक ने 86 किलोग्राम भारवर्ग में कनाडा के मूर को कड़े मुकाबले में 3-1 से हरा दिया और फाइनल में जगह पक्की की. इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है.

मोहित, बजरंग और साक्षी पर नजरें

अब नजरें मोहित ग्रेवाल और बजरुंग पुनिया पर हैं. ये दोनों भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. मोहित ग्रेवाल ने साइपरस के अलेकसियस को 10-1 से हराया. वह अब 125 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में इंग्लैंड की केलसी बारनेस को 10-0 से मात दी. साक्षी ने क्वार्टरफाइनल मैच जीतने के लिए 70 सेकंड का ही समय लिया. बजरंग ने जॉर्ज एंथनी को 10-0 से मात दे सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Related Articles

Back to top button