CM ममता बोलीं, BJP में हिम्मत है तो UN की निगरानी में कराए जनमत संग्रह

कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर इस समय पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। तोडफ़ोड़-आगजनी की घटनाओं ने प्रशासन की कमर तोड़ी हुई है। पुलिस आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग का सहारा ले रही है। सरकार किसी भी हालत में सीएए और एनआरसी को वापस नहीं लेना चाहती है, जबकि विपक्षी दल उसे बैकफुट पर धकेलना चाहते हैं।

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो वह एनआरसी व सीएए पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की निगरानी में जनमत संग्रह कराए। क्या आजादी के 73 साल बाद अचानक हमें यह साबित करना होगा कि हम भारतीय नागरिक हैं। उस समय भाजपा का सिर और पूंछ कहां थी, भाजपा देश को विभाजित कर रही है। अपने विरोध को न रोकें, क्योंकि हमें सीएए रद्द कराना होगा। यहां हम किसी की दया पर नहीं रहते।

ममता के नेतृत्व में तीन दिन से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का विरोध जारी है। ममता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सबका साथ, सबका विकास की जगह सबका सर्वनाश कर दिया है। आपसे देश का ध्यान रखने और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की अपील करूंगी। आपका काम आग बुझाना है। आप यह सुनिश्चित करें कि देश सीएए की आग में न जले।

Related Articles

Back to top button