आय से अधिक संपत्ति मामले में वैपकोस के पूर्व सीएमडी आरके गुप्ता पर सीबीआई के छापे, 20 करोड़ रुपए बरामद

New Delhi: सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की।सीबीआई ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाले वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी आरके गुप्ता के परिसरों पर छापे के दौरान बीस करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं।

सीबीआई ने बताया कि सीबीआई ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी आरके गुप्ता के विभिन्न ठिकानों पर रेड किया। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित लगभग 19 जगहों पर छापेमारी की। वहीं, सीबीआई ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button