कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातिगत जनगणना, CWC बैठक के बाद राहुल का ऐलान

Delhi news: कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातिगत जनगणना, CWC बैठक के बाद राहुल का ऐलान

New Delhi: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि CWC में जाति जनगणना पर प्रस्ताव पास हुआ है। हम कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी पर दबाव डालेंगे। अगर ये नहीं होगा, तो उन्हें (बीजेपी) पीछे हटना होगा। कांग्रेस जाति जनगणना के साथ है। राहुल ने ये भी कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना के काम को पूरा करके ही छोड़ेगी। उसके बाद आर्थिक सर्वे भी कराया जाएगा। मोदी सरकार जाति जनगणना कराए या फिर रास्ते से हटे।

राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे तोड़ते नहीं हैं। बीजेपी के 10 में से केवल एक सीएम ओबीसी समुदाय से हैं। पीएम मोदी ओबीसी के लिए काम नहीं करते हैं। कांग्रेस के 4 में से 3 सीएम ओबीसी समुदाय से हैं। जाति जनगणना से लोगों को बांटा नहीं जा रहा है। हिंदुस्तान के भविष्य के लिए जाति जनगणना जरूरी है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं। गरीबों की जो हिस्सेदारी बनती है, वो उन्हें दी जाएगी। पीएम मोदी बताएं कि उन्होंने ओबीसी के लिए क्या किया?

आज 2 हिंदुस्तान, एक अडानी वाला और दूसरा सबका: राहुल 

राहुल ने कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं एक अडानी वाला और दूसरा सबका। जाति जनगणना साफ दिखाएगी कि हिंदुस्तान में कितने और कौन लोग हैं। हमें यह पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में हैं। शायद इसमें हमारी भी गलती है जो कि हमने पहले ये काम नहीं किया। लेकिन हम इसे पूरा करके दिखाएंगे।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक सरकार जाति जनगणना के लिए तैयार है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button