अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध, आवास पर दिखा उड़ता ड्रोन

New Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी सेंध का दावा किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि सीएम केजरीवाल के घर के पास एक उड़ता ड्रोन दिखाई दिया है. दरअसल, उनका घर नो फ्लाई जोन में आता है. पुलिस अब ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है.  अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले मार्च में उनके घर पर कुछ लोगों ने हमला किया था. उस समय डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम के आवास पर हमला किया है. यह वाक्या CCTV कैमरे में कैद हुआ. इस दौरान सिक्योरिटी बैरियर को भी तोड़ा गया.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, फिल्म कश्मीर फाइल्स पर सीएम केजरीवाल के बयान के बाद भाजपा युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सीएम के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने दरवाजे पर पेंट भी फेंका था. यहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 70 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल इस वर्ष मार्च में जयपुर गए थे. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे. उस समय उनको ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ा था. राजस्थान में   आप कांग्रेस में बड़ी टकराहट देखी जा रही है. इस बीच आप ने कांग्रेस पर जमकर​ निशाना साधा था.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button