BMC ने तोड़ा ऑफिस, कंगना को HC से मिली राहत

मुंबई: शिवसेना शासित बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) की टीम ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित दफ्तर में ‘अवैध निर्माण ‘ को गिरा दिया। BMC का मानना है कि कंगना के दफ्तर के कुछ हिस्से का अवैध रूप से निर्माण किया गया है। BMC द्वारा ये कार्रवाई ऐसे वक्त में की गई है जब कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जुबानी जंग चल रही है। कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं। उनके मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके ऑफिस को तोड़ा गया।

कार्रवाई पर BMC ने सफाई दी

हालांकि, कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई पर BMC ने सफाई दी है। मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, “ये शिवसेना की कार्रवाई नहीं है बल्कि BMC की कार्रवाई है। शिकायत मिलने के बाद ही BMC कार्रवाई कर रही है।’ उन्होंने कहा, “कंगना लगातार बयानबाजी कर रही थीं। जुबान पर लगाम लगाएं।”

कंगना को HC से राहत

अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित दफ्तर को तोड़ने की कार्रवाई को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) को झटका दिया। हाई कोर्ट ने BMC द्वारा की जा रही दफ्तर तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कंगना रनौत ने BMC की दफ्तर तोड़ने वाली कार्रवाई के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था।

कंगना रनौत का फूटा गुस्सा

BMC की इस कार्रवाई के बाद कंगना ने मुंबई को फिर से POK बताया। कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा, ”मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर क्यों है।”

Related Articles

Back to top button