BJP के पूर्व MP को आजीवन कारावास, RTI कार्यकर्ता की हत्या का मामला

अहमदाबाद। सीबीआई कोर्ट ने भाजपा के पूर्व सांसद सहित सात लोगों को अमित जेठवा की हत्या के मामले में आज दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा हत्याकांड में भाजपा के पूर्व सांसद दीनू बोघा सोलंकी सहित सात जनों को आजीवन कारावास हुई है। इसके साथ ही दीनू बोघा और उसके भतीजे शिवा सोलंकी पर 15 – 15 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया हे। इससे पहले अहमदाबाद के सीबीआई कोर्ट ने शनिवार को पूर्व सांसद सोलंकी सहित सभी सातों आरोपियों को हत्या और आपराधिक साजिश रचने का दोषी करार दिया था।

आपको बताते जाए कि 20 जुलाई 2010 को गुजरात हाईकोर्ट के सामने अमित जेठवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्व सांसद सोलंकी को क्लीन चिट दी थी। जेठवा के पिता ने हाई कोर्ट में अपील करते हुए इसके बाद मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी।

Related Articles

Back to top button