मनी लॉन्ड्रिंग में मुख्तार अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी ED

पूर्वांचल के माफिया डॉन के तौर पर बदनाम पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके परिवार पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और साले सरजील रजा उर्फ़ आतिफ  को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद ईडी की टीम अब मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ करने की तैयारी में है. ईडी की टीम ने इसके लिए जरूरी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

ईडी की टीम ने प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट से मुख्तार अंसारी का प्रोडक्शन वारंट हासिल कर लिया है. इस प्रोडक्शन वारंट को मंगलवार को बांदा जेल में तामील कराया जा सकता है. ईडी की अर्जी पर जारी हुए प्रोडक्शन वारंट पर मुख्तार अंसारी को 15 दिसंबर को प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. मुख्तार अंसारी को सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच बांदा से प्रयागराज लाया जाएगा.उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिसंबर को जब मुख्तार अंसारी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसके बाद ईडी की टीम उसको अपनी कस्टडी मे लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. ईडी की तरफ से कोर्ट में यह दलील दी जाएगी की विधायक बेटे अब्बास अंसारी, साले सरजील रजा और सांसद भाई अफजाल अंसारी समेत परिवार के दूसरे सदस्यों और कंपनी से जुड़े लोगों के बयान से सामने आई जानकारियों को वेरीफाई कराया जाना है और उसे क्रॉस चेक किया जाना है. ऐसे में मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ किया जाना बेहद जरूरी है.

Related Articles

Back to top button