BJP के पक्ष में शिक्षकों का डेमोक्रेटिक फ्रंट

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिक्षकों के एक वर्ग ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की है। नेशनल टीचर्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के बैनर तले दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू व इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक व शोधकर्ताओं ने अपने साथी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से आम आदमी के खिलाफ वोट करने को कहा है।

नेशनल टीचर्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश पांडे ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी जिम्मेदारी को ध्यान रखते हुए हम दिल्ली के विकास व राष्ट्रहित में 100 प्रतिशत वोट की अपील करते हैं। प्रोफेसर पांडे ने कहा कि दिल्ली में पिछले 5 वर्षों में उच्च शिक्षा बेहाल हुई है। कॉलेजों के फंड रोकने के चलते शिक्षक समुदाय दिल्ली सरकार से त्रस्त है। दिल्ली में नए खुले 28 कॉलेजों में से एक भी कॉलेज केजरीवाल सरकार द्वारा नहीं खोला गया है।

आम आदमी पार्टी (आप) व कांग्रेस के शासन में दिल्ली में एक भी नया कॉलेज नहीं खोला गया। दिल्ली विश्वविद्यालय एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य रहे प्रोफेसर एके भागी ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी घोषणापत्र में राष्ट्रवादी सोच, महिलाओं व गरीब के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, संविदा कर्मियों के लिए रोजगार सुरक्षा, गरीब छात्राओं की उच्च शिक्षा की गारंटी व शादी में सहायता जैसे मुद्दे दिल्ली की जनता के हित में साबित होंगे।

प्रोफेसर भागी के मुताबिक केजरीवाल सरकार ने इन सभी मुद्दों की अनदेखी की है। शिक्षकों के संगठन का कहना है कि केजरीवाल ने अपने घोषणा पत्र में 500 स्कूल व 20 नए कॉलेज खोलने का वादा किया था जबकि वह एक भी कॉलेज या स्कूल नहीं खोल पाए। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली में 200 नए स्कूल व 10 नए कॉलेज खोलने की बात की है। छात्रों के लिए वार्ड में लाइब्रेरी खोलने की बात भी कही गई है।

Related Articles

Back to top button