तुर्किए में बनी ZIGANA पिस्टल से हुआ अतीक और अशरफ का मर्डर

 

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद हत्याकांड को लेकर अहम जानकारी सामने आई. जिस जिगाना मेड पिस्टल से दोनों भाइयों को गोली मारी गई है उसी से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी हत्या की गई थी. जिगाना मेड (ZIGANA MADE) पिस्टल का निर्माण तुर्की में होती है.भारत में इस पिस्टल बिक्री नहीं होती है और न ही इसका लाइसेंस किसी को मिलता है. तुर्की मेड इस पिस्टल को क्रॉस बॉर्डर के जरिए अवैध तरीके से भारत लाया जाता है. सूत्रों के मुताबिक, भारत में इसकी आपूर्ति पाकिस्तान के जरिए होती है और वो ड्रोन से क्रॉस बॉर्डर से इसकी सप्लाई होती है.

इस पिस्टल की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है. यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक पिस्टल होती है. एक बार इसका घोड़ा चढ़ गया तो पूरी की पूरी मैगजीन खाली हो जाती है बस ट्रिगर पर उंगली रखनी पड़ती है. यही वजह है कि अतीक और उसके भाई की हत्या में इस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है.

Related Articles

Back to top button