पाकिस्तान में अनवर उल हक होंगे केयरटेकर PM

Pakistan: पाकिस्तान सियासी जारी उथल पुथल के बीच शनिवार (12 अगस्त) को अनवर-उल-हक कक्कर को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया. इससे पहले निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज के बीच घंटों मंथन चला, जिसके बाद अनवर-उल-हक के नाम पर सहमति बनी.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम शहबाज़ और नेशनल असेंबली (एनए) में निवर्तमान विपक्षी नेता राजा रियाज ने अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने के संबंध में राष्ट्रपति अल्वी को सलाह भेजी है. रिपोर्ट के अनुसार, पीएमओ की तरफ से जारी बयाना में कहा गया है कि बलूचिस्तान के सांसद सीनेटर अनवर-उल-हक कक्कर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. रिपोर्ट के अनुसार, आज (शनिवार) ही उनके शपथ लेने की संभावना है.

राष्ट्रपति ने लिखा था पत्र 

बता दें कि 9 अगस्त को संसद के भंग होने के साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था. ऐसे में आज कार्यवाहक प्रधानमंत्री के चुने जाने की आखिरी तारीख थी. इससे पहले पीएम शहबाज शरीफ और राजा रियाज के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री तय करने को लेकर बैठकों का कई दौर चला. उधर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पत्र लिखकर जल्द से जल्द नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने को कहा था, जिस पर शहबाज शरीफ ने थोड़ी नाराजगी भी दिखाई थी. गौरतलब है कि शुक्रवार को इस्लामाबाद में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान शहबाज़ शरीफ ने कहा कि शनिवार तक नाम फाइनल हो जाएगा. उन्होंने कहा था कि नाम को लेकर गठबंधन दलों के नेताओं से भी चर्चा की जाएगी और उन्हें  विश्वास में लिया जाएगा. राष्ट्रपति के पत्र का जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि ‘राष्ट्रपति इतनी जल्दी में क्यों हैं? शायद उन्होंने संविधान नहीं पढ़ा होगा.’

Related Articles

Back to top button