औरंगाबाद में CM नीतीश कुमार पर गुस्साए शख्स ने फेंकी कुर्सी

Patna: समाधान यात्रा पर निकले औरंगाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. यहां लोगों का गुस्सा सिर्फ बातों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इस बार कुर्सियां भी चला दी गईं. CM नीतीश कुमार के साथ तब बन गई जब वह समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के दौरान आज सासाराम (Sasaram) और औरंगाबाद (Aurangabad) गए थे. इस दौरे के दौरान औरंगाबाद में नीतीश कुमार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. गुस्साये लोगों ने मुख्यमंत्री पर प्लास्टिक की कुर्सी तक चला दी. हालांकि इस हमले में मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए.

हमले के लिए इस्तेमाल की गई कुर्सी नीतीश कुमार के ठीक सामने से निकल गई. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया. दरअसल सीएम नीतीश समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद में पहुंचे थे. वह औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री जैसे ही वहां पहुंचे स्थानीय लोग उन्हें अपनी समस्या बताना चाहते थे, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ग्रामीणों को रोक रहे थे. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. फिर आक्रोशित लोग कुर्सियां तोड़ने लगे.

गुस्साए शख्स ने एक टूटी हुई कुर्सी का टुकड़ा मुख्यमंत्री की ओर फेंक दिया. यह टुकड़ा मुख्यमंत्री के ठीक बगल से गुजरा और थोड़ी दूर जा गिरा. इस दौरान वहां भारी तनाव की स्थिति हो गई. लोगों का यह आक्रोश देखकर सुरक्षाकर्मी भी अवाक रह गये. किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया गया और लोगों को समझाया गया.

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब मुख्यमंत्री को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले 5 फरवरी को भी कटिहार में नीतीश कुमार को लोगों का गुस्से का सामना करना पड़ गया था.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button