भारत से विवाद के बीच मुइज्जू की चीन से गुहार, बताया चीन को अपना मददगार

Maldieve News:भारत से विवाद के बीच मुइज्जू की चीन से गुहार, बताया चीन को अपना मददगार

China:प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी कर विवादों में घिरे मालदीव को पर्यटन में नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंगलवार को चीन से द्वीप राष्ट्र में अधिक पर्यटकों को भेजने के प्रयासों को तेज करने की अपील की। चीन की आधिकारिक यात्रा पर आए मुइज्जू फ़ुज़ियान प्रांत में मालदीव बिजनेस फोरम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चीन को मालदीव का निकटतम सहयोगी बताया। उन्होंने कहा कि चीन हमारे सबसे करीबी सहयोगियों और विकास साझेदारों में से एक बना हुआ है।

मुइज्जू ने 2014 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से शुरू की गई बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) परियोजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि चीन ने मालदीव के इतिहास में देखी गई सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं प्रदान कीं. इसी के साथ उन्होंने चीन से मालदीव में अपने पर्यटकों का प्रवाह बढ़ाने का आग्रह किया.

उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक रीडआउट में कहा गया है, ”कोविड से पहले चीन हमारा (मालदीव का) नंबर एक बाजार था और मेरा अनुरोध है कि हम चीन को यह स्थान फिर से प्राप्त करने के लिए प्रयास तेज करें.”

इसके अलावा मालदीव की मीडिया में ऐसी खबर है कि मालदीव और चीन ने हिंद महासागर द्वीप में एक एकीकृत पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं.

इन मंत्रियों ने की थी पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी

मुइज्जू की सरकार ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक पोस्ट करने पर अपने तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया है, साथ ही मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री (MATI) ने अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है.

रविवार (7 जनवरी) को निलंबित किए गए तीन मंत्रियों के नाम मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद हैं. इन मंत्रियों ने पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए आरोप लगाया कि भारत सरकार मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के तौर पर लक्षद्वीप को पेश करने का प्रयास कर रही है.

Related Articles

Back to top button