बिलावल के बाद पाकिस्‍तान की एक और मंत्री ने दी भारत को धमकी

Pakistan: पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री(shazia marri) ने भारत को युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि हमने खामोश बैठने के लिए एटम बम(atom bomb) नहीं बनाया है. उन्होंने कहा भारत की तरफ से पाकिस्तान पर किसी भी तरह की कार्रवाई की गई तो उसका जवाब देना हमारा मुल्क जानता है. शाजिया ने आगे कहा कि पाकिस्तान वो मुल्क नहीं जो एक थप्पड़ के जवाब में दूसरा गाल आगे करेगा. पाकिस्तान की मंत्री मर्री ने आगे कहा कि हमारे मुल्क पर अगर थप्पड़ पड़ेगा तो उसका जवाब भी थप्पड़ से दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘अगर भारत का कोई भी मिनिस्टर किसी भी फोरम पर मोदी सरकार के बिनाह पर इतना अंधा हो जाएगा कि वो ये नहीं सोचेगा कि वो एक न्यूक्लियर मुल्क पाकिस्तान के लिए उल जलूल बक सकता है तो ये उसकी अति है. उन्होंने कहा पाकिस्तान अमनपसंद है और किसी भी देश से जंग नहीं चाहता.

शाजिया भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के UNSC में दिए गए उस बयान पर बोल रही थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देख रही है. बता दें कि मर्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का भारत में जमकर विरोध हो रहा है.

बिलावल भुट्टो ने की PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी थी. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RRS) के बारे में कुछ अनाप-शनाप बोला था. भुट्टो ने जयशंकर द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला करने के बाद की थी. शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री की टिप्पणी को अभद्र बताते हुए तीखी आलोचना की थी.

भारत में बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन

पीएम मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ भारत में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर में भुट्टो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पाक विदेश मंत्री का पुतला भी फूंका गया. वहीं यूपी के एक स्थानीय भाजपा नेता ने कहा है कि जो व्यक्ति पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल का सिर काटकर लाएगा उसको दो करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भुट्टो की टिप्पणी के खिलाफ गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भी प्रदर्शन किया.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button