आग लगाने वाले गुब्बारों के जवाब में इजरायल ने गाजा पर दागे रॉकेट

रामल्ला: इजरायली युद्धक विमानों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी में 2 ठिकानों को निशाना बनाया। इजरायली सेना ने बताया कि गाजा से इजरायल में भेजे गए आग लगाने वाले गुब्बारे के जवाब में गाजा पट्टी पर ये रॉकेट दागे गए। इजरायल की सेना ने कहा कि उसने हमास के एक सैन्य परिसर और एक रॉकेट प्रक्षेपण स्थल को निशाना बनाया। यह कार्रवाई तब की गई जब इजरायल में 4 आग लगाने वाले गुब्बारे छोड़े गए, जिससे जमीन पर आग लग गई और कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा। इजरायल या गाजा में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और हमास ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

गुब्बारों से 4 जगहों पर लगी आग

बेनेट ने गुब्बारों की तुलना रॉकेट छोड़ने से की
इजरायल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने गुब्बारों की तुलना रॉकेट छोड़ने से की है। इस बीच इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने बेरूत द्वारा इजरायली क्षेत्र में 10 से ज्यादा रॉकेट दागे जाने के जवाब में दक्षिणी लेबनान में भी तोप से गोले दागे थे। बेरूत से आए अधिकांश रॉकेट को इजरायल के आयरन डोम ने हवा में ही तबाह कर दिया था, जबकि बचे हुए रॉकेट खुली जगहों पर गिरे थे। इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स और उत्तरी इजरायल के गलील पैनहैंडल इलाके में दागे गए रॉकेटों से कोई हताहत नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button