भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस का शुरु होगा ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान- जयराम रमेश

Congress’s ‘Hand to Hand’ campaign: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) शनिवार (24 दिसंबर) को बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली (Delhi) में दाखिल हुई. इस दौरान कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के समाप्ति के बाद कांग्रेस एक नई यात्रा निकालेगी. कांग्रेस 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की शुरुआत करेगी, जो 26 मार्च तक चलेगा.

जयराम रमेश ने कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के बारे में बताया कि इसके जरिये भारत जोड़ो का संदेश हर बूथ और ब्लॉक में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा चुनावी यात्रा नहीं, यह विचारधारा पर आधारित यात्रा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान 26 जनवरी को शुरू किया जाएगा. यह यात्रा तीन स्तर की होगी- जिला-ब्लॉक लेवल पर यात्रा, जिले में अधिवेशन और राज्य में बड़ी यात्रा.

हाल ही में कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि यह भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज होगा. इसकी शुरुआत 26 जनवरी से होगी, जो 26 मार्च तक चलेगा. उन्होंने कहा कि ‘हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर यात्राएं होंगी. इसका मकसद भारत जोड़ो यात्रा के संदेश का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना है. जयराम ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी इसमें भाग लेंगे.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button