त्रिपुरा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, नगालैंड में भी NDA सरकार और मेघालय में जोड़ -तोड़ की सरकार

North-East  election result 2023: नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. जिनमें से त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. इस बार बीजेपी राज्य में आईपीएफटी के साथ चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा रुझानों में नगालैंड में भी एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि मेघालय में बीजेपी 10 के आंकड़े को भी अभी नहीं छू पाई है. इसके बावजूद बीजेपी की नजरें इस राज्य पर भी टिकी हुई हैं. इसके लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हिमंत बिस्व सरमा पहले ही बिसात बिछा चुके हैं. रुझानों के बीच जानते हैं कि इन तीनों राज्यों में बीजेपी के लिए क्या समीकरण बनते दिख रहे हैं.

क्योंकि त्रिपुरा और नगालैंड में तो बीजेपी सत्ता तक पहुंचती हुई नजर आ रही है, इसीलिए पहले बात मेघालय की कर लेते हैं. मेघालय में बीजेपी ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया था. बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि फिलहाल सामने आए रुझानों में बीजेपी 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है. इसके बावजूद मेघालय में बीजेपी सरकार बनाने की जुगत में लग गई है.

त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी की सरकार?
त्रिपुरा और नगालैंड के नतीजों से पहले जो रुझान सामने आ रहे हैं, उनमें ये लगभग साफ नजर आ रहा है कि बीजेपी दोनों राज्यों में सत्ता पर काबिज हो जाएगी. नगालैंड में 59 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी गठबंधन 48 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि त्रिपुरा की 60 सीटों में से बीजेपी को 38 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. यानी दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा लगभग पार कर लिया है. हालांकि अब तक पूरे नतीजे सामने नहीं आए हैं. नतीजे सामने आने के बाद ही असली तस्वीर सामने आएगी.

मेघालय में फंसा समीकरण

मेघालय का इतिहास रहा है कि यहां पर हमेशा जोड़-तोड़ कर सरकार बना ली जाती है. किसी भी पार्टी को बहुमत मिलना काफी मुश्किल होता है, ऐसे में चुनाव के बाद ही असली खेल शुरू होता है. नतीजों से ठीक पहले असम के सीएम और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हेमंत बिस्व सरमा ने इसके संकेत भी दे दिए. नतीजों से पहले मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और हिमंत बिस्व की मुलाकात ने इस बात को साफ कर दिया कि राज्य में बीजेपी एनपीपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. कुल मिलाकर हिमंत बिस्व सरमा की एंट्री ने बीजेपी के लिए मेघालय में उम्मीदें बरकरार रखी हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button