त्रिपुरा में 11 बजे तक 32% वोटिंग, शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान

Agartala: त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक करीब 14 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनकरराव ने यह जानकारी दी. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा. सीईओ ने कहा कि मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं में ‘उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘इससे संकेत मिलता है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो रहे हैं.’

त्रिपुरा में सुबह 11 बजे तक 32.06 % मतदान दर्ज किया गया. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद मीडिया से कहा, ‘हम किसी भी चुनाव को बड़े या छोटे के रूप में नहीं देखते हैं. जनता सर्वोपरि है और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने हमें 2018 में बिजली दी और कोविड के बावजूद, हमने राज्य के सभी क्षेत्रों में काम किया. लोग यह जानते हैं.’

News Source Link:

Related Articles

Back to top button