12 दिन बाद आज से कश्मीर में फोन सेवा शुरू, जम्मू में इंटरनेट सेवा भी बहाल

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आज से फोन सेवाएं शुरू हो गईं हैं। जम्मू में 2 जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा ( Internet service ) भी प्रारंभ कर दी गई है। आपको बताते जाए कि धारा 370 हटाने के बाद एहतियातन सरकार ने फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। जम्मू और कश्मीर में निवार से फोन सेवाएं शुरू हो गईं हैं। जम्मू के अलावा संबा, कठुआ, उधमपुर में टू जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवाएं चालू कर दी गईं हैं। जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त से टेलीफोन सेवा बंद कर दी थी। धारा 370 हटाने के बाद एहतियातन सरकार ने फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य प्रशासन ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को भी सोमवार 19 अगस्त से खोलने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button