हमलावरों को ढूंढकर खत्म करेंगे: डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन: ईरान की कुद्स आर्मी के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में मौत के एक दिन बाद इराक में अमेरिकी ठिकाने रॉकेट और मोर्टार हमले से थर्रा उठे। इन हमलों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि हमलावरों को ढूंढ़कर मारा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में कई मोर्टार और रॉकेट्स आकर गिरे। आपको बता दें कि इस उच्च सुरक्षा वाले इलाके में अमेरिकी दूतावास भी स्थित है।इराक की सेना ने बताया कि अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाने के बाद 2 कतयूशा रॉकेट बगदाद के उत्तर में बालाद एयरबेस पर गिरे। बालाद एयरबेस पर बड़ी संख्‍या में अमेरिकी सैनिक रहते हैं। अमेरिकी ठिकानों पर हमलों के बाद ट्रंप ने कहा कि हमलावरों को ढूंढ़कर खत्म किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरे नेतृत्‍व के अंतर्गत आतंकवादियों के प्रति अमेरिका की नीति साफ है जिन्‍होंने किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाया है या ऐसा करने की साजिश रच रहे हैं, हम उनको ढूंढ़कर खत्म कर देंगे। हम हमेशा अपने राजनयिकों और अपने लोगों की हिफाजत करेंगे।’

आतंकी के लिए बदले की बात कर रहा है ईरान’
डोनाल्ड ट्रंप ने मारे गए ईरानी जनरल सुलेमानी को आतंकी करार देते हुए कहा कि ईरान एक ऐसे आतंकवादी की हत्‍या का बदला लेने के लिए खुलेआम अमेरिकी ठिकानों पर हमले की बात कह रहा है जिसने अमेरिका के लोगों की हत्‍या की। उन्‍होंने कहा, ‘ईरान हमारे दूतावास पर हमला कर रहा है और अन्‍य ठिकानों पर हमले के लिए तैयारी कर रहा है। ईरान की समस्‍या कई सालों से बनी हुई है। मैं ईरान को चेतावनी देता हूं कि यदि उसने किसी अमेरिकी या अमेरिकी ठिकाने पर हमला किया तो हमने ईरान के 52 लक्ष्‍यों (ईरान द्वारा बंधक बनाए गए 52 अमेरिकी बंदियों की याद में) की पहचान की है।’

‘बहुत तेजी और विध्वंसक तरीके से ईरान को निशाना बनाएंगे’
ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा चिन्हित 52 ईरानी ठिकानों में कई उच्‍च स्‍तर के हैं और ईरान तथा उसकी संस्‍कृति के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण हैं। उन्‍होंने कहा कि इन ठिकानों और खुद ईरान को काफी तेजी से और पूरी ताकत से निशाना बनाया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को अब और धमकी नहीं चाहिए। आपको बता दें कि तनावपूर्ण हालात को देखते हुए अमेरिका ने बड़ी संख्‍या में सैनिकों और युद्धपोतों को पश्चिम एशिया के लिए रवाना कर दिया है। अगले 48 घंटों को इस क्षेत्र के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button