सेना प्रमुख नरवाणे ने नए साल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे आज नेशनल वार मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आर्मी चीफ ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरहदें सुरक्षित रहेंगी तभी देश तरक्की करेगा, सेना के जवान देश को सुरक्षित रखेंगे। हम देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे और तीनों सेनाएं तैयार हैं। हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि यह कितना अहम प्रभार है, इसका भी मुझे अहसास है। मैं वाहेगुरु से कामना करता हूं कि इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए मुझे साहस, शक्ति और बुद्धिमत्ता दे। जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा कि आज से नए दशक की शुरुआत हो रही है और उम्मीद है कि यह भारत की तरक्की का दशक होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की तरक्की के लिए सीमाओं की सुरक्षा का होना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button