सूरत के मेहुल चौकसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की पीएचडी

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) के कार्य लोगों को इतना पसंद आ रहे हैं कि एक युवक ने मोदी के विकास कार्यों पर पीएचडी तक कर ली है । सूरत शहर के एक अधिवक्ता मेहुल चौकसी ने 9 साल के कड़े परिश्रम के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और उनके विकास कार्यों पर पीएचडी डिग्री हासिल कर है। इनके रिसर्च थीसिस का नाम ‘लीडरशिप अंडर गवर्नमेंट- केस स्टडी ऑफ नरेंद्र मोदी’ है।

मेहुल चौकसी गुजरात के सूरत शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप पर पीएचडी करने का विचार किया। इसके बाद उन्होंने नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU) के लोक प्रशासन विभाग में के प्राध्यापक डॉ. निलेश जोशी के मार्गदर्शन में इस शोध कार्य को पूरा किया है। उन्होंने 19 अप्रैल 2010 को विवि. में इसके लिए पंजीकरण करवाया था। इस दौरान मौजूदा प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे।

Related Articles

Back to top button