सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सर्वसम्‍मति से लिया आयोध्‍या विवाद पर फैसला

नई दिल्‍ली। 70 साल से विवादित अयोध्‍या मसले पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्‍मति से फैसला लिया है। प्रधान न्‍यायाधीश ने अयोध्‍या मामले पर अंतिम फैसला पढ़ने से पहले बताया कि यह फैसला सभी पांच जजों ने सर्वसम्‍मति से लिया है।गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 16 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में न्यायालय ने 40 दिन तक दलीलें सुनी थीं। संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button