सावरकर को लेकर कांग्रेस और शिवसेना आमने-सामने, संजय राउत ने कहा कुछ लोगों के दिमाग में भरी है गंदगी

महाराष्ट्र में सत्ता के लिए साथ—साथ आए शिवसेना और कांग्रेस एक महीने के भीतर ही आमने सामने खड़े दिखाई दे ​रहे हैं। कांग्रेस की इकाई सेवादल की एक मैगजीन में विनायक दामोदर सावरकर और नाथूराम गोडसे को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दोनों पार्टियों के बीच मतभेद सामने आ गया है। शिवसेना के सांसद और ठाकरे सरकार के मुख्य व्यूह रचनाकार संजय राउत ने अब सावरकर को महान शख्सियत करार दिया है।

राउत ने इस विवाद के सामने आने के बाद कहा है कि वीर सावरकर एक महान इंसान थे और वे हमेशा ही महान रहेंगे। एक खास वर्ग उनके खिलाफ बोल रहा है। वे चाहें जो भी हों, लेकिन यह दिखाता है कि उनके दिमाग में कितनी गंदी भरी है। कांग्रेस और उसके संगठन हमेशा ही सावरकर को लेकर विशेष रूप से हमलावर रही है। राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के दूसरे नेता सावरकर को देशद्रोही ठहरा चुके हैं। लेकिन दूसरी ओर शिवसेना सावरकर की विचारधारा और व्यक्तित्व की समर्थक रही है। लेकिन पिछले महीने ही महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ एनसीपी का गठबंधन सामने आया है।

Related Articles

Back to top button