सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा, आजम खां के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं योगी

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाया है। चौधरी ने कहा है कि सीएम योगी समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद आजम खां के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करवा रहे हैं। सपा के कद्दावर नेता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं दिलचस्पी लेकर राजनीतिक प्रतिशोधवश लोगों को उकसा कर आजम खां के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं।’ चौधरी ने साथ ही उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब होने का दावा करते हुए योगी सरकार को आड़े हाथों लिया।

योगी सरकार पर लगाए बेहद गंभीर आरोप

नीरज शेखर पर भी बोले रामगोविंद
चौधरी ने कहा, ‘सूबे में अघोषित आपातकाल सरीखे हालात हो गए हैं। योगी सरकार भय का वातावरण बना रही है।’ उन्होंने विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि सपा अपने दम पर उपचुनाव लड़ेगी। चौधरी ने दावा किया कि जिस तरह सपा 2012 में अकेले सत्ता में आई थी, उसी तरह आने वाले समय में भी उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़कर सरकार बनाएगी। उन्होंने सपा सांसद नीरज शेखर के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछने पर कहा कि चंद्रशेखर जी उनके राजनीतिक गुरु रहे हैं तथा उनके परिवार के लोगों के लिए उनकी शुभकामनाएं हैं।

Related Articles

Back to top button